Question :

देश में पशुधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की कुल संख्या 585.31 लाख थी। राज्य में सम्पूर्ण देश के 13.78% पशु हैं जो कि देश में सर्वाधिक है। कुल पशुधन में 10.6 प्रतिशत गायें एवं 19.1 प्रतिशत भैसें थी। शेष में भेड़, सूअर, बकरी, कुत्ते, कुक्कुट, तथा अन्य पशु शामिल थे।


Related Questions - 1


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 2


ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1991
B) 1992
C) 1993
D) 1995

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


बदायूँ सिंचाई परियोजना किस नदी पर बैराज बनाकर चलायी जा रही है?


A) यमुना
B) गंगा
C) रामगंगा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?


A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय

View Answer