Question :

देश में पशुधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में पशु गणना 2003 के अनुसार पशुओं की कुल संख्या 585.31 लाख थी। राज्य में सम्पूर्ण देश के 13.78% पशु हैं जो कि देश में सर्वाधिक है। कुल पशुधन में 10.6 प्रतिशत गायें एवं 19.1 प्रतिशत भैसें थी। शेष में भेड़, सूअर, बकरी, कुत्ते, कुक्कुट, तथा अन्य पशु शामिल थे।


Related Questions - 1


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) रमेश्चंद्र दत्त
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) रास बिहारी

View Answer

Related Questions - 3


1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया?


A) लियाकत अली
B) बिरजिश कादिर
C) बहादुरशाह
D) खान बहादुर खान

View Answer

Related Questions - 4


झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?


A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय

View Answer