Question :

ऐतिहासिक स्थल सोहगौरा किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) गोरखपुर
C) लखीमपुर
D) गोण्डा

Answer : B

Description :


सोहगौरा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित है। गोरखपुर से 14 मील दूर इस ग्राम में सन् 1974 ई. में एक ताम्रपट्ट प्राप्त हुआ था। जिस पर महत्वपूर्ण अभिलेख अंकित हैं। इसमें श्रावस्ती के कुछ राज्याधिकारियों के सरकारी अन्नभंडार के रक्षकों के प्रति आदेश सन्निहित हैं। सोहगौरा से मौर्योत्तर काल के सिक्के मिले हैं।


Related Questions - 1


मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?


A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007

View Answer

Related Questions - 2


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer

Related Questions - 3


अवध का अंतिम नवाब कौन था?


A) सफदरजंग
B) आसफुद्दौला
C) वाजिद अली शाह
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer