ऐतिहासिक स्थल सोहगौरा किस जनपद में है?
A) बलरामपुर
B) गोरखपुर
C) लखीमपुर
D) गोण्डा
Answer : B
Description :
सोहगौरा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित है। गोरखपुर से 14 मील दूर इस ग्राम में सन् 1974 ई. में एक ताम्रपट्ट प्राप्त हुआ था। जिस पर महत्वपूर्ण अभिलेख अंकित हैं। इसमें श्रावस्ती के कुछ राज्याधिकारियों के सरकारी अन्नभंडार के रक्षकों के प्रति आदेश सन्निहित हैं। सोहगौरा से मौर्योत्तर काल के सिक्के मिले हैं।
Related Questions - 1
स्थापत्य के शर्की शैली का उत्कृष्ट नमूना है?
A) ताजमहल
B) इमामबाड़ा
C) अटाला मस्जिद
D) जामा मस्जिद
Related Questions - 2
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 3
Related Questions - 4
फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह ने की?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ
Related Questions - 5
बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76