Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


भितरी नामक स्थान गाजीपुर जनपद में है यहाँ से स्कन्दगुप्त का स्तम्भलेख प्राप्त हुआ है। लोलार्क कुण्ड वाराणसी में है, ऐसी मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति हेतु इस कुंड में स्नान व अनुष्ठान किया जाता है। मणिपर्वत अयोध्या में है तथा पंचमहल फतेहपुर सीकरी में है जिसे अकबर ने बनवाया था।


Related Questions - 1


प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ में
B) चित्रकूट में
C) कानपुर में
D) बांदा में

View Answer

Related Questions - 2


कजरी लोकगीत किस ऋतु में गाया जाता है?


A) ग्रीष्म
B) बसन्त
C) सर्दी
D) वर्षा

View Answer

Related Questions - 3


राज्य नियोजन संस्थान में कितने प्रभाग के निदेशक बतौर सदस्य शामिल होते हैं?


A) 5
B) 6
C) 8
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

View Answer

Related Questions - 5


अमेठी को अलग जनपद के रुप में मान्यता कब मिली?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer