Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


भितरी नामक स्थान गाजीपुर जनपद में है यहाँ से स्कन्दगुप्त का स्तम्भलेख प्राप्त हुआ है। लोलार्क कुण्ड वाराणसी में है, ऐसी मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति हेतु इस कुंड में स्नान व अनुष्ठान किया जाता है। मणिपर्वत अयोध्या में है तथा पंचमहल फतेहपुर सीकरी में है जिसे अकबर ने बनवाया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?


A) शिव प्रसाद
B) एनी बेसेन्ट
C) गाँधी जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 2


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मे कब हुआ था?


A) 1889
B) 1890
C) 1891
D) 1892

View Answer

Related Questions - 3


सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र कहाँ है?


A) बरेली
B) मथुरा
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में कितने समयांतराल पर बच्चों की शारीरिक जाँच की जाती है?


A) 6 माह
B) 3 माह
C) 2 माह
D) 1 माह

View Answer