Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


भितरी नामक स्थान गाजीपुर जनपद में है यहाँ से स्कन्दगुप्त का स्तम्भलेख प्राप्त हुआ है। लोलार्क कुण्ड वाराणसी में है, ऐसी मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति हेतु इस कुंड में स्नान व अनुष्ठान किया जाता है। मणिपर्वत अयोध्या में है तथा पंचमहल फतेहपुर सीकरी में है जिसे अकबर ने बनवाया था।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 2


पाटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?


A) बलरामपुर
B) बाराबंकी
C) गोंडा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 3


आइसोपाम योजना में क्या सम्मिलित नहीं है?


A) दलहन
B) तिलहन
C) मक्का
D) आलू

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने शिक्षा मण्डलों में बाँटा गया है?


A) 15
B) 17
C) 20
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?


A) शिव प्रसाद
B) एनी बेसेन्ट
C) गाँधी जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer