Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


भितरी नामक स्थान गाजीपुर जनपद में है यहाँ से स्कन्दगुप्त का स्तम्भलेख प्राप्त हुआ है। लोलार्क कुण्ड वाराणसी में है, ऐसी मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति हेतु इस कुंड में स्नान व अनुष्ठान किया जाता है। मणिपर्वत अयोध्या में है तथा पंचमहल फतेहपुर सीकरी में है जिसे अकबर ने बनवाया था।


Related Questions - 1


किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?


A) जिन्ना
B) गाँधी
C) मालवीय
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 2


नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?


A) नगर मंत्री
B) नगर आयुक्त
C) महापौर
D) नगर पति

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या है?


A) 17 : 70
B) 18 : 71
C) 18 : 70
D) 17 : 71

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-

 

(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर

कूटः


A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी

View Answer