Question :

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

Answer : D

Description :


भितरी नामक स्थान गाजीपुर जनपद में है यहाँ से स्कन्दगुप्त का स्तम्भलेख प्राप्त हुआ है। लोलार्क कुण्ड वाराणसी में है, ऐसी मान्यता है कि पुत्र प्राप्ति हेतु इस कुंड में स्नान व अनुष्ठान किया जाता है। मणिपर्वत अयोध्या में है तथा पंचमहल फतेहपुर सीकरी में है जिसे अकबर ने बनवाया था।


Related Questions - 1


यूपीडेस्को की स्थापना कब की गई?


A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1977

View Answer

Related Questions - 2


सबके लिए आवास योजना के तहत 2013-14 में कितने आवाशीय इकाइयों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया?


A) 32,000
B) 40,000
C) 50,000
D) 52,000

View Answer

Related Questions - 3


पंडित मोतीलाल नेहरू ने नेहरू रिपोर्ट कब तैयार की?


A) 1925
B) 1926
C) 1927
D) 1928

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) बागपत
C) मेरठ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer