Question :

निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रुप में किया जा रहा है?


A) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
B) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
C) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्रापुत्र का
D) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का

Answer : A

Description :


भारत सरकार ने गंगा नदी में इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) से हल्दिया (पश्चिम बंगाल) तक के मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग नम्बर एक घोषित किया है जो देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग है।


Related Questions - 1


राजा टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की?


A) सैन्यसुधार
B) प्रशासन
C) भू-राजस्व
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 3


कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


धोबिया नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) बुंदेलखंड
C) पूर्वांचल
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer