Question :

बाणसागर नहर परियोजना से कौन-कौन से राज्य लाभान्वित होते है?


A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1973 में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं बिहार राज्य के मध्य सोन नदी पर जनपद शहडोल में बनने वाले बाणसागर बांध द्वारा जलाशय में एकत्र जल के संबंध में त्रिपक्षीय समझौता हुआ था।


Related Questions - 1


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?


A) कन्नौज
B) कालिंजर
C) बदायूँ
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 5


गोविन्द्र चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था?


A) बोधगया
B) राजगृह
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer