Question :

लखनऊ में टी.वी. सेवा का प्रारम्भ कब हुआ था?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

Answer : C

Description :


वर्ष 1975 ई. में लखनऊ, मद्रास और कलकत्ता में टी.वी. स्थापित हुआ। टी.वी. के भारतीय इतिहास में वर्ष 1976 इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल से टेलीविजन पर कॉमर्शियल (विज्ञापन) सेवा शुरू हुई और 15 अगस्त, 1982 से राष्ट्रीय कार्यक्रम आने शुरू हुए तथा टी.वी. स्क्रीन रंगीन हुई और कार्यक्रमों के प्रसारण का समय बढ़ा।


Related Questions - 1


फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?


A) अहमदुल्लाह
B) बेगम हजरत महल
C) लियाकत अली
D) खान बहादुर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वन प्रतिशत है?


A) खीरी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या एवं विकास आयोग का अध्यक्ष कौन है?


A) राज्यपाल
B) परिवार कल्याण मंत्री
C) गृहमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

View Answer