बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?
A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा
Answer : A
Description :
बरन उत्तर प्रदेश के आधुनिक बुलंदशहर का प्राचीन नाम है। लगभग 800 ई. में मेवाड़ से भागकर आने वाले दोर राजपूतों की एक शाखा ने बरन पर अधिकार कर लिया था। माना जाता है कि महाभारत के अर्जुन के प्रपौत्र जनमेजय ने इस नगर को बसाया था। फुतूहात-ए-फिरोजशाही का प्रख्यात लेखक जियाउद्दीन बरनी बरन का ही रहने वाला था। जैसा कि उसके उपनाम से सूचित होता है।
Related Questions - 1
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। (नगर) |
सूची-।। (उत्पाद) |
(A) रेणुकूट | I. खेल का सामान |
(B) ऋषिकेश | II. एंटीबायोटिक |
(C) मेरठ | III. ताले |
(D) अलीघढ़ | IV. एल्युमिनियम |
कूट: A B C D
A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I
Related Questions - 2
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के किस जनपद को सरयू नहर परियोजना से लाभ नहीं होता-
A) जौनपुर
B) बस्ती
C) बहराइच
D) गोंडा
Related Questions - 4
कन्नौज की सर्वाधिक उन्नति किस शासक के समय हुई?
A) राज्यवर्द्धन
B) हर्षवर्धन
C) खारवेल
D) धर्मपाल
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d