Question :

बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा

Answer : A

Description :


बरन उत्तर प्रदेश के आधुनिक बुलंदशहर का प्राचीन नाम है। लगभग 800 ई. में मेवाड़ से भागकर आने वाले दोर राजपूतों की एक शाखा ने बरन पर अधिकार कर लिया था। माना जाता है कि महाभारत के अर्जुन के प्रपौत्र जनमेजय ने इस नगर को बसाया था। फुतूहात-ए-फिरोजशाही का प्रख्यात लेखक जियाउद्दीन बरनी बरन का ही रहने वाला था। जैसा कि उसके उपनाम से सूचित होता है।


Related Questions - 1


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की स्थापना कब की गई?


A) 1975
B) 1976
C) 1977
D) 1978

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) कानपुर

View Answer