Question :

बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा

Answer : A

Description :


बरन उत्तर प्रदेश के आधुनिक बुलंदशहर का प्राचीन नाम है। लगभग 800 ई. में मेवाड़ से भागकर आने वाले दोर राजपूतों की एक शाखा ने बरन पर अधिकार कर लिया था। माना जाता है कि महाभारत के अर्जुन के प्रपौत्र जनमेजय ने इस नगर को बसाया था। फुतूहात-ए-फिरोजशाही का प्रख्यात लेखक जियाउद्दीन बरनी बरन का ही रहने वाला था। जैसा कि उसके उपनाम से सूचित होता है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गयी थी?


A) 2008
B) 2009
C) 2010
D) 2011

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 4


‘मयूर ध्वज दुर्ग’ किस जनपद से प्राप्त हुआ है?


A) बिजनौर
B) फर्रुखाबाद
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer