लोक कला संग्रहालय कहाँ है?
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) बलिया
Answer : A
Description :
लोक कला संग्रहालय केसरबाग, लखनऊ में हैं। लोक कलाओं के संकलन, संरक्षण एवं प्रदर्शन के लिए इस संग्रहालय की स्थापना फरवरी 1989 में की गयी। इस संग्रहालय में क्षेत्रवार अलग-अलग प्रदर्शन हेतु पाँच प्रमुख क्षेत्रों की अलग-अलग पाँच वीथिकाओं यथा-ब्रज, भोजपुर, अवध, बुंदेलखण्ड एवं रूहेलखण्ड का निर्माण कराया गया है। इस संग्रहालय में भूमि एवं भित्ति अलंकरण से सम्बन्धित लोक चित्रों का भी विशाल संग्रह उपलब्ध है।
Related Questions - 1
महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?
A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त
Related Questions - 2
सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) गोविन्द साहब | (I) बहराइच |
(B) कैलाश मेला | (II) सहारनपुर |
(C) सैय्यद सालार | (III) आजमगढ़ |
(D) शाकुम्भरी देवी | (IV) आगरा |
कूट: A B C D
A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) पशु मेला | (I) इलाहाबाद |
(B) ध्रुवपद मेला | (II) आजमगढ़ |
(C) गोविन्द साहब मेला | (C) गोविन्द साहब मेला |
(D) माघ मेला | (IV) वाराणसी |
कूट:- A B C D
A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV
Related Questions - 5
तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?
1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु
2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु
3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु
4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु
A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2