लोक कला संग्रहालय कहाँ है?
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) बलिया
Answer : A
Description :
लोक कला संग्रहालय केसरबाग, लखनऊ में हैं। लोक कलाओं के संकलन, संरक्षण एवं प्रदर्शन के लिए इस संग्रहालय की स्थापना फरवरी 1989 में की गयी। इस संग्रहालय में क्षेत्रवार अलग-अलग प्रदर्शन हेतु पाँच प्रमुख क्षेत्रों की अलग-अलग पाँच वीथिकाओं यथा-ब्रज, भोजपुर, अवध, बुंदेलखण्ड एवं रूहेलखण्ड का निर्माण कराया गया है। इस संग्रहालय में भूमि एवं भित्ति अलंकरण से सम्बन्धित लोक चित्रों का भी विशाल संग्रह उपलब्ध है।
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-
(a) श्रावस्ती
(b) बलरामपुर
(c) बहराइच
(d) खीरी
कूटः
A) a, b, c और d
B) d, c, b और a
C) d, b, c और a
D) b, d, a और c
Related Questions - 3
किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?
A) फिरोजशाह तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन
D) सिकन्दर लोदी
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?
A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%
Related Questions - 5
तात्याँ टोपे का मूल नाम क्या था?
A) महेश दास
B) धोंधु पंत
C) रामचंद्र पांडुरंग
D) इनमें से कोई नहीं