Question :

कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

Answer : A

Description :


कलाबाजी अवध क्षेत्र का लोकनृत्य है। इस नृत्य में नर्तक कच्ची घोड़ी पर सवार होकर तथा 'मोर बाजा' (विंड पाइप) लेकर कलाबाजी करते हुए नृत्य करता है। इस नृत्य में कलाबाजी की प्रमुखता होने के कारण ही इसको 'कलाबाजी' नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?

 

(a) वाराणसी

(b) प्रयाग

(c) सिद्धार्थ नगर

(d) कन्नौज


A) केवल a और b
B) केवल b और d
C) केवल a और c
D) केवल b, c और d

View Answer

Related Questions - 4


गण्डक नहर प्रणाली का गठन कब किया गया-


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer