Question :

कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

Answer : A

Description :


कलाबाजी अवध क्षेत्र का लोकनृत्य है। इस नृत्य में नर्तक कच्ची घोड़ी पर सवार होकर तथा 'मोर बाजा' (विंड पाइप) लेकर कलाबाजी करते हुए नृत्य करता है। इस नृत्य में कलाबाजी की प्रमुखता होने के कारण ही इसको 'कलाबाजी' नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 2


नियोजन एटलस प्रतिवर्ष कौन तैयार करता है?


A) मानचित्र विभाग
B) क्षेत्रीय नियोजन प्रभाग
C) योजना आयोग
D) वित्त आयोग

View Answer

Related Questions - 3


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-


A) 2045 तक
B) 2026 तक
C) 2010 तक
D) 2016 तक

View Answer