Question :

कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

Answer : A

Description :


कलाबाजी अवध क्षेत्र का लोकनृत्य है। इस नृत्य में नर्तक कच्ची घोड़ी पर सवार होकर तथा 'मोर बाजा' (विंड पाइप) लेकर कलाबाजी करते हुए नृत्य करता है। इस नृत्य में कलाबाजी की प्रमुखता होने के कारण ही इसको 'कलाबाजी' नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?


A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह
C) गियासुद्दीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-

 

(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर

कूटः


A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी

View Answer