Question :

कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

Answer : A

Description :


कलाबाजी अवध क्षेत्र का लोकनृत्य है। इस नृत्य में नर्तक कच्ची घोड़ी पर सवार होकर तथा 'मोर बाजा' (विंड पाइप) लेकर कलाबाजी करते हुए नृत्य करता है। इस नृत्य में कलाबाजी की प्रमुखता होने के कारण ही इसको 'कलाबाजी' नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित राज्यों में से कौन उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं?

 

(1) पंजाब

(2) राजस्थान

(3) छत्तीसगढ़

(4)  झारखंड

 

कूट-


A) 1, 2, 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?


A) मुरादाबाद
B) अमरोहा
C) हापुड़
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 3


किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?


A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


कजरी लोकगीत किस ऋतु में गाया जाता है?


A) ग्रीष्म
B) बसन्त
C) सर्दी
D) वर्षा

View Answer

Related Questions - 5


जौनपुर शहर की स्थापना किसने की-


A) मुहम्मद बिन-तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मलिक सरवर
D) गियासुद्दीन तुगलक

View Answer