Question :

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितनी गन्ना विकास परिषदें हैं?


A) 150
B) 140
C) 160
D) 175

Answer : B

Description :


1948-49 में गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में विभिन्न उपायों द्वारा उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से गन्ना विकास परिषदों का गठन किया गया। वर्तमान में राज्य में कुल 140 गन्ना विकास परिषदें है।


Related Questions - 1


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की नई कृषि नीति में निर्धारित विकास दर है?


A) 4.5%
B) 2.9%
C) 4.8%
D) 5.1%

View Answer

Related Questions - 3


किस मृदा मे पोटाश एवं चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?


A) काली मृदा
B) लैटेराइट मृदा
C) जलोढ़ मृदा
D) लाल मृदा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की एसजीडीपी में प्राथमिक सेक्टर का योगदान है?


A) 19%
B) 30.4%
C) 34.9%
D) 46.1%

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer