Question :

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पहला अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ?


A) जवाहर लाल नेहरू
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) पंडित मोती लाल नेहरू
D) बाल गंगाधर तिलक

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पहला सम्मेलन पंडित मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 1907 के सूरत विभाजन में उत्तर प्रदेश के पंडित मोतीलाल नेहरू पंडित मदन मोहन मालवीय ने नरमपंथियों का साथ दिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 2


महानायक अमिताभ बच्चन का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) इलाहाबाद
B) प्रतापगढ़
C) रायबरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer