Question :
A) सरसों
B) जौ
C) कपास
D) गन्ना
Answer : D
उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नकदी फसल है?
A) सरसों
B) जौ
C) कपास
D) गन्ना
Answer : D
Description :
गन्ना राज्य की महत्वपूर्ण नकदी फसल है। प्रदेश में गन्ने का क्षेत्रफल पूरे देश का लगभग 50% है। राज्य में 30 लाख से अधिक गन्ना कृषकों के अलावा मिल कर्मचारियों, गुड़ तथा खाण्डसारी उद्योग से जुड़े लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिला हुआ है।
Related Questions - 1
कम्बशचन बेस्ड बायोमास पावर प्रोजेक्ट के तहत किस जनपद में 15 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया गया है?
A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) मऊ
D) गाजीपुर
Related Questions - 2
श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?
A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर
Related Questions - 3
प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?
A) बुलंदशहर
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
| सूची-। | सूची-।। |
| (A) टेराकोटा | I. चिनहट |
| (B) लकड़ी के खिलौने | II. गोरखपुर |
| (C) चीनी मिट्टी के बर्तन | III. फिरोजाबाद |
| (D) काँच का समान | IV. वाराणसी |
कूट: A B C D
A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II