Question :

उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?


A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना दोआब, रुहेलखंड और बुंदेलखंड क्षेत्रों में सिंचाई के सहारे कपास की खेती की जाती है। यहाँ छोटे रेशे की अधिक एवं लम्बे रेशे की कम कपास उगाई जाती है। कपास की बुआई जून-जुलाई में करके पौधों से अक्टूबर-नवम्बर तक चुनाई कर ली जाती है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा व हाथरस में सघन कपास विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


Related Questions - 1


कुषाणों के पूर्वी साम्राज्य की राजधानी थी?


A) मथुरा
B) कन्नौज
C) मेरठ
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) आल्हा-बुंदेलखंड
B) बिरहा-पूर्वांचल
C) चैती-रूहेलखंड
D) कजरी-अवध

View Answer

Related Questions - 4


सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?


A) देवरिया
B) कुशीनगर
C) गोरखपुर
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer