Question :

उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?


A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना दोआब, रुहेलखंड और बुंदेलखंड क्षेत्रों में सिंचाई के सहारे कपास की खेती की जाती है। यहाँ छोटे रेशे की अधिक एवं लम्बे रेशे की कम कपास उगाई जाती है। कपास की बुआई जून-जुलाई में करके पौधों से अक्टूबर-नवम्बर तक चुनाई कर ली जाती है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा व हाथरस में सघन कपास विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


Related Questions - 1


मोतीलाल नेहरू का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से किस एक में नगर निगम नहीं है?


A) अलीगढ़
B) फैजाबाद
C) मुरादाबाद
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 3


बदायूँ के जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?


A) ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) सिकन्दर लोदी
D) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर

View Answer