Question :

एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) 2009-10
B) 2010-11
C) 2011-12
D) 2012-13

Answer : B

Description :


एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम चयनित जनपदों में उगाई जाने वाली चयनित धान्य फसलों की उत्पादकता में वृद्धि कर क्षेत्रीय असमानता को कम करने के उद्देश्य से 2010-11 में प्रारंभ किया गया था, जिसमें गेहूँ हेतु 33 जिलों में, चावल हेतु 45 जिलों में तथा मोटे अनाज हेतु 26 जिलों में यह योजना चलायी जा रही है।


Related Questions - 1


वर्ष 2013-14 में वाणिज्य कर विभाग द्वारा कितनी राशि का राजस्व संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 43800 करोड़ रु
B) 42400 करोड़ रु
C) 40300 करोड़ रु
D) 35600 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 2


आचार्य नरेन्द्र देव अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान कहाँ स्थित है?


A) लखनऊ
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 3


गण्डक नहर प्रणाली परियोजना कब से प्रारम्भ हुई-


A) 1961
B) 1962
C) 1963
D) 1964

View Answer

Related Questions - 4


किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन
C) ऐबक
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer