Question :

एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) 2009-10
B) 2010-11
C) 2011-12
D) 2012-13

Answer : B

Description :


एकीकृत धान्य विकास कार्यक्रम चयनित जनपदों में उगाई जाने वाली चयनित धान्य फसलों की उत्पादकता में वृद्धि कर क्षेत्रीय असमानता को कम करने के उद्देश्य से 2010-11 में प्रारंभ किया गया था, जिसमें गेहूँ हेतु 33 जिलों में, चावल हेतु 45 जिलों में तथा मोटे अनाज हेतु 26 जिलों में यह योजना चलायी जा रही है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 2


जनशक्ति नियोजन प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 3


कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) बाँदा
B) बुलन्दशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान कहाँ है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer