Question :

अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

Answer : A

Description :


वर्तमान में कड़ा इलाहाबाद से 64 किमी. पश्चिम में गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था 1296 ई. में कड़ा में ही अलाउद्दीन खिलजी ने सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या करवायी थी और स्वयं को दिल्ली सल्तनत का सुल्तान घोषित किया था।


Related Questions - 1


शर्की साम्राज्य की स्थापना कहाँ पर की गई?


A) अवध
B) दिल्ली
C) जौनपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?


A) 10वीं
B) 11वीं
C) 12वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।

 

कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।

 

कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।

 

उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 4


किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य राज्य में मानव संसाधन का विकास करना था?


A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1965
D) 1970

View Answer