Question :

अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

Answer : A

Description :


वर्तमान में कड़ा इलाहाबाद से 64 किमी. पश्चिम में गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था 1296 ई. में कड़ा में ही अलाउद्दीन खिलजी ने सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या करवायी थी और स्वयं को दिल्ली सल्तनत का सुल्तान घोषित किया था।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय संरक्षित इमारत रेजीडेंसी किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) मथुरा
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या हैं? लक्ष्यों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

।. कृषि उत्पादन बढ़ाना

।।. बहु-फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारुप को बदलना

।।।. भू-प्रबंधन सुधार

 

कूटः


A) केवल ।
B) केवल । और ।।
C) केवल ।। और ।।।
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?


A) बैरम खाँ
B) हाकिन्स
C) बीरबल
D) शेख फैजी

View Answer

Related Questions - 4


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


यंग साइंटिस्ट योजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 2007-08
B) 2008-09
C) 2009-10
D) 2010-11

View Answer