Question :

अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर

Answer : A

Description :


वर्तमान में कड़ा इलाहाबाद से 64 किमी. पश्चिम में गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था 1296 ई. में कड़ा में ही अलाउद्दीन खिलजी ने सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या करवायी थी और स्वयं को दिल्ली सल्तनत का सुल्तान घोषित किया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


आपदा राहत निधि में केन्द्र सरकार का योगदान होता है?


A) 50%
B) 75%
C) 90%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 3


दर्शनीय स्थल 'अश्वतीर्थ' किस जनपद में है?


A) प्रयाग
B) कन्नौज
C) चित्रकूट
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


वैकल्पिक ऊर्जा संयंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में किस नाम से सोलर शॉप खोले गए हैं?


A) आदित्य
B) सूर्या
C) गांधी
D) जनता

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer