अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहाँ है?
A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) बांदा
D) बुलंदशहर
Answer : A
Description :
वर्तमान में कड़ा इलाहाबाद से 64 किमी. पश्चिम में गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था 1296 ई. में कड़ा में ही अलाउद्दीन खिलजी ने सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या करवायी थी और स्वयं को दिल्ली सल्तनत का सुल्तान घोषित किया था।
Related Questions - 1
गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?
A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार
Related Questions - 2
नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम का संचालन कब किया गया।
A) 2010-11
B) 2008-09
C) 2014-15
D) 2011-12
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (स्थान) | सूची-।। (उद्योग) |
(A) फिरोजाबाद | I. चमड़े के सामान |
(B) कानपुर | II. काँच की चुड़ियां |
(C) नजीबाबाद | III. कागज और लुगदी |
(D) सहारनपुर | IV. प्लायबुड |
कूट: A B C D
A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है?
A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में