Question :

महात्मा बुद्ध ने किस स्थान पर स्त्रियों को संघ में प्रवेश दिया-


A) संकिसा
B) इटावा
C) वाराणसी
D) श्रावस्ती

Answer : A

Description :


बौद्ध परम्परा के अनुसार संकिसा में भगवान बुद्ध, इन्द्र व ब्रह्मा के साथ स्वर्ग से धरती पर आये थे। महात्मा बुद्ध ने यहीं पर संघ में स्त्रियों को प्रवेश की अनुमति दी थी।


Related Questions - 1


दक्षिणी पांचाल की राजधानी थी?


A) चित्रकूट
B) कन्नौज
C) अहिच्छत्र
D) काम्पिल्य

View Answer

Related Questions - 2


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी पत्र था?


A) बनारस अखबार
B) उदन्त मार्दण्ड
C) सर्वहित कारक
D) उत्तर प्रदेश गजट

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?


A) मलिक सरवर
B) चिनकिलिच खाँ
C) फिरोज तुगलक
D) बाबर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer