Question :

अजीजन बेगम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) वाराणसी
D) आगरा

Answer : A

Description :


1857 ई. के स्वतंत्रता संग्राम की बलिदानी महिलाओं में कानपुर की नाचने-गाने वाली अजीजन बेगम का नाम विशेष चर्चित है। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था। नाना साहब के आहवान पर इन्होंने 1857 ई. के विद्रोह में भाग लिया था। अंग्रेज कमांडर हेनरी हेवलॉक ने इन्हें गिरफ्तार कर गोली से उड़ा दिया था।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना कें सड़क की लम्बाई कितनी होगी?


A) 1470 किमी.
B) 985 किमी.
C) 1047 किमी.
D) 1250 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह लखेरी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) महोबा
C) झाँसी
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में निबंधन प्रणाली कब लागू की गई?


A) 1773
B) 1775
C) 1875
D) 1885

View Answer

Related Questions - 5


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer