Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

Answer : B

Description :


दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।


Related Questions - 1


चारा विकास योजना हेतु केन्द्र सरकार कितने % सहयोग देती है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 2


फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1956
C) 1965
D) 1971

View Answer

Related Questions - 4


पंडित भीमसेन जोशी का संबंध किस घराने से है?


A) किराना
B) आगरा
C) बनारस
D) अतरौली

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?


A) रमेश्चंद्र दत्त
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) रास बिहारी

View Answer