Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

Answer : B

Description :


दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।


Related Questions - 1


राज्य पर्यावरण निदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में अफीम का सबसे बड़ा जिला है?


A) गाजीपुर
B) बागपत
C) प्रतापगढ़
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 4


राजकीय संग्रहालय, उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए कुल कितना व्यय प्रस्तावित है?


A) 356000 करोड़ रु.
B) 445200 करोड़ रु.
C) 361000 करोड़ रु.
D) 550000 करोड़ रु.

View Answer