सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-
सूची-I (मंदिर) | सूची-II (जनपद) |
(A) दशावतार मंदिर | (1) एटा |
(B) सोमनाथ मंदिर | (2) फर्रुखाबाद |
(C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर | (3) देवरिया |
(D) वाराह भगवान का मंदिर | (4) झाँसी |
कूट : A B C D
A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I
Answer : B
Description :
दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-
A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु
Related Questions - 2
‘कारापथ’ को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
A) उन्नाव
B) महाराजगंज
C) कानपुर
D) बहराइच
Related Questions - 3
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?
A) हथकरघा उद्योग
B) सूती वस्त्र उद्योग
C) चीनी उद्योग
D) सीमेंट उद्योग
Related Questions - 4
‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?
A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु
Related Questions - 5
भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?
A) देव प्रयाग
B) कर्ण प्रयाग
C) रुद्र प्रयाग
D) विष्णु प्रयाग