Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

Answer : B

Description :


दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में सम्भागीय नियोजन योजना कब से प्रारंभ की गई थी?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब से लागू है?


A) 1950
B) 1951
C) 1953
D) 1954

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहाँ जाता है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) रामपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?


A) एनी बेसेंट
B) डा. राधाकृष्णनन
C) पं. मालवीय
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?


A) भारतखंडामृत
B) प्रजाहित
C) सर्वोपराकर
D) नयादौर

View Answer