Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

Answer : B

Description :


दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।


Related Questions - 1


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य में अनुसूचित जातियों की संख्या सबसे अधिक है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) पंजाब
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 5


बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया-


A) ई. गार्डनर
B) सर हारकोर्ट
C) ई. श्रीधरन
D) लार्ड विलियम

View Answer