Question :

सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

Answer : B

Description :


दशावतर मंदिर देवगढ़ ललितपुर में है जो गुप्तकाल में ईंट द्वारा निर्मित हुआ था। सोमनाथ मंदिर देवरिया स्थित है। श्रृंगीऋषि का मंदिर रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के दक्षिणी किनारे पर स्थित श्रृंगी रामपुर में है। वराह भगवान का मंदिर एटा जिले के समीपस्थ कासगंज जिले में सोरों नामक क्षेत्र में है।


Related Questions - 1


सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?


A) बेलगाम
B) कानपुर
C) बम्बई
D) कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 2


स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?


A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में उत्पादित अल्कोहल का कितना प्रतिशत भाग उद्योगों द्वारा प्रयुक्त किया जाता है?


A) 40-45%
B) 67-76%
C) 55-60%
D) 80-90%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) कन्नौज

View Answer