Question :

धुरिया लोकनृत्य है?


A) अवध का
B) पूर्वांचल का
C) बुंदेलखंड का
D) रूहेलखंड का

Answer : C

Description :


धुरिया बुन्देलखण्ड क्षेत्र के कुम्हार जाति के नर्तक पुरुषों द्वारा स्त्री रूप धारण करके महिला भाव-भंगिमाओं को प्रदर्शित करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया जाता है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-

 

1. नगर का प्रथम नागरिक होता है

2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है

3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है

4. कार्यपालक मशीनरी का पूर्ण नियंत्रण करता है


A) 1 तथा 2
B) 1, 2, एवं 3
C) 2, 3 एवं 4
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ में
B) चित्रकूट में
C) कानपुर में
D) बांदा में

View Answer

Related Questions - 4


भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 24.5%
B) 21%
C) 20%
D) 22%

View Answer

Related Questions - 5


काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?


A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925

View Answer