Question :

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रादेशिक असंतुलनता के संबंध में निम्नांकित कौन से कथन सही हैं?

 

(A) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है।

(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल 20 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयाँ है।

(C)  औद्योगिक दृष्टि से बुंदेलखण्ड सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) A एवं B सही हैं
B) B एवं C सही हैं
C) A एवं C सहीं हैं
D) उपर्युक्त सभी सही हैं

Answer : D

Description :


बुंदेलखंड क्षेत्र में आजीविका का प्रमुख साधन कृषि है, यह क्षेत्र अत्यंत अविकसित दशा में है। इसके अंतर्गत हमीरपुर, झाँसी, जालौन, ललितपुर, बाँदा, महोबा तथा चित्रकूट जिले आते हैं। इस क्षेत्र में उद्योगों की अवसंरचना न होने से औद्योगिक विकास नहीं हो पाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश की तुलना में औद्योगिक विकास अधिक है। अधिकांश औद्योगिक इकाइयाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकसित हैं। उत्तर प्रदेश की मात्र लगभग 20 प्रतिशत औद्योगिक इकाईयाँ पूर्वी उत्तर प्रदेश में है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में पशु चारा बैंक कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ
B) झाँसी
C) महोबा
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 2


किसके छल के कारण तात्या टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?


A) जमींदार वर्ग
B) भोसले
C) सिंधिया
D) मान सिंह

View Answer

Related Questions - 3


किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?


A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली

View Answer

Related Questions - 4


सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) की स्थापना कब हुई?


A) 1909 ई.
B) 1874 ई.
C) 1905 ई.
D) 1898 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(नाभिकीय शक्ति केन्द्र)

सूची-।।

(राज्य)

 A. कोटा  ।. उत्तर प्रदेश
 B. तारापुर  ।।. गुजरता
 C. काकरापा  ।।।. महाराष्ट्र
 D. नरौना  IV. राजस्थान

 

कूटः


A) A-I, B-II, C-II, D-IV
B) A-IV,B-III, C-II, D-I
C) A-III, B-IV, C-I, D-II
D) A-III, B- II, C-I, D-IV

View Answer