बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76
Answer : D
Description :
बुनकर बहबूदी फण्ड योजना बुनकरों को सामाजिक कार्यक्रमों में सहायता देने के लिए यह योजना 1975-76 ई. से चल रही है। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे के बुनकरों को शादी, बुनकर, हाट व वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था आदि मद में सहायता की जाती है।
Related Questions - 1
नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।
कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।
उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।
A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
व्लॉकर्स ऑन व्हील्स की सुविधा किस शताब्दी में प्रारंभ की गई?
A) कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी
B) जयपुर-नई दिल्ली शताब्दी
C) लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी
D) भोपाल-नई दिल्ली शताब्दी
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
A) प्रयागराज
B) आगरा
C) गाजियाबाद
D) लखनऊ
Related Questions - 5
निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-
| A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र | I. कानपुर |
| B. खाद्य पार्क | II. मेरठ |
| C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय | III. लखनऊ |
| D. भारतीय दलहन शोध संस्थान | IV. नोएडा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III