उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?
A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों में सर्वाधिक अवधि अरहर की होती है तत्पश्चात् चना और मसूर की अवधि है। सबसे कम समयावधि मूँग की (60 दिन) की होती है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।
(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।
A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c
Related Questions - 2
रसिया लोकगीत किस क्षेत्र में गाया जाता है?
A) पूर्वांचल
B) पूर्वांचल
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड
Related Questions - 3
घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किन जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?
A) छपरा
B) लखीमपुर
C) लखनऊ
D) बलरामपुर
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के किस जनपद का चयन ‘सोलर सिटी कार्यक्रम’ के तहत किया गया है?
A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) मेरठ
Related Questions - 5
किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?
A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला