Question :

उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता गंगा-घाघरा दोआब क्षेत्र में है। ज्ञातव्य है कि गेहूँ के लिए 50 से 75 सेमी. वर्षा और बोते समय 10 से 15ᵒC ताप की आवश्यकता होती है। गेहूँ उत्पादन में राज्य का देश में प्रथम स्थान है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 2


महिला डेरी योजना को कब से लागू किया गया?


A) 1996-97
B) 1998-99
C) 2000-01
D) 2003-04

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नहर कौन सी है?


A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) गंडक नहर
D) शारदा नहर

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तानपुर जनपद किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) घाघरा
B) वरुणा
C) गोमती
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer