Question :

उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीरनगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर

Answer : B

Description :


प्रश्नगत जिलों का उत्तर से दक्षिण दिशा में सही अनुक्रम होगा-सिद्धार्थ नगर → संत कबीरनगर → अम्बेडकर नगर → संत रविदासनगर।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कनपुर
C) इलाहाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सचिवालय का प्रशासनिक अध्यक्ष कौन होता है?


A) शासन सचिव
B) मुख्य सचिव
C) अवर सचिव
D) निजी सचिव

View Answer

Related Questions - 4


राजा टोडरमल मुगलों से पहले किसकी सेवा में था?


A) शेरशाह
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?


A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर

View Answer