Question :

भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मेरठ

Answer : A

Description :


कानपुर देहात जनपद में स्थित भीतरगाँव का मंदिर गुप्तकालीन शैली अर्थात् ईंट और पत्थरों से निर्मित है। यह मंदिर चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बना था। इस मंदिर की उल्लेखनीय विशेषता इसमें शिखर का होना तथा ऊंचे चबूतरे पर निर्मित होना है। मंदिर की छत पिरामिडाकार है। इसकी बाहरी दीवारों को देवी-देवताओं की मूर्तियों से सजाया गया है।


Related Questions - 1


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) जौनपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 5


इको-क्लब के तहत चयनित विद्यालय को कितने रुपये वार्षिकी दी जाती है?


A) 5 लाख रु
B) 3 लाख रु
C) 2.5 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

View Answer