Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला अमरुद के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) सहारनपुर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का इलाहाबाद जनपद अमरुद के लिए प्रसिद्ध है यहाँ के लाल अमरुद पूरे देश मे प्रसिद्ध हैं। इलाहाबाद में ही अमरुद के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केन्द्र बनाया गया है। इलाहाबाद के अलावा कौशाम्बी, बदायूँ, कानपुर, बरेली एवं फैजाबाद जिलों में भी अमरुद का उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का शामली जिला कब अस्तित्व में आया?


A) 2011
B) 2010
C) 2009
D) 2008

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?


A) 60.32
B) 76.46
C) 78.80
D) 77.03

View Answer

Related Questions - 3


शहरी क्षेत्रों मे विद्युत वितरण एवं वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?


A) लखनऊ
B) मेरठ
C) आगरा
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer