झाँसी की स्थापना कब की गई?
A) 1650
B) 1550
C) 1631
D) 1531
Answer : C
Description :
झाँसी एक मध्यकालीन नगर है जिसकी स्थापना 1631 में ओरछा शासक बीर सिंह बुंदेला ने की थी। 1732 ई. में जैतपुर युद्ध के बाद झाँसी स्थानीय ओरछा शासक छत्रसाल द्वारा पेशवा बाजीराव प्रथम को सौंप दी गई थी। तत्पश्चात् झाँसी पर मराठों का प्रभुत्व स्थापित हो गया था।
Related Questions - 1
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 2
नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः
कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
Related Questions - 3
जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?
A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?
(a) वाराणसी
(b) प्रयाग
(c) सिद्धार्थ नगर
(d) कन्नौज
A) केवल a और b
B) केवल b और d
C) केवल a और c
D) केवल b, c और d