उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-
(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर
कूटः
A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के तहत जनता को प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि एक सहज और समयबद्ध तरीके से कराने का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रारंभिक 04 से 13 राज्य प्रदत्त सेवाओं को शामिल किया गया है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
महाजनपद | वर्तमान स्थान |
(A) वत्स | (I) अयोध्या के आस-पास |
(B) कोशल | (II) इलाहाबाद के आस-पास |
(C) पांचाल | (III) कुशीनगर के आस-पास |
(D) मल्ल | (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास |
कूट : A B C D
A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।
कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7