Question :

मैंथा के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

Answer : D

Description :


मैंथा (शिवला) के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है। इस पौधे के पत्ते से तेल (मैंथा ऑयल) निकाला जाता है, जिससे कई औषधीय एवं उपयोगी पदार्थ बनाये जाते हैं। इस पौधे को अधिक ताप एवं जल की आवश्यकता पड़ती है अतः गर्मी में इसकी उपज अच्छी होती है।


Related Questions - 1


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer

Related Questions - 3


किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


हथिनी कुण्ड बैराज किस नदी पर बना है?


A) गंडक
B) यमुना
C) अलकनन्दा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

View Answer