Question :

मैंथा के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) केरल
D) उत्तर प्रदेश

Answer : D

Description :


मैंथा (शिवला) के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है। इस पौधे के पत्ते से तेल (मैंथा ऑयल) निकाला जाता है, जिससे कई औषधीय एवं उपयोगी पदार्थ बनाये जाते हैं। इस पौधे को अधिक ताप एवं जल की आवश्यकता पड़ती है अतः गर्मी में इसकी उपज अच्छी होती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस जनपद का चयन ‘सोलर सिटी कार्यक्रम’ के तहत किया गया है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने तीर्थों में मद्यनिषेध लागू है?


A) 20
B) 19
C) 18
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में विधवा विवाह की प्रथा है?


A) खरवार
B) गोंड
C) थारु
D) बैगा

View Answer