Question :

राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

Answer : D

Description :


सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना तथा देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना राष्ट्रीय वन नीति का मुख्य उद्देश्य है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पावर प्रदान करे। यह ग्रीन पावर क्या है?


A) खोई पर आधारित पावर का सह उत्पादन
B) यमुना जल पर आधारित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर
C) इवाचक्की पावर उत्पादन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) लाहौर
C) सिकन्दराबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?


A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


पेट्रोल में कितने प्रतिशत पावर अल्कोहल मिलाकर गैसोहॉल तैयार किया जाता है?


A) 5%
B) 7%
C) 10%
D) 12%

View Answer

Related Questions - 5


'पद्मावत' किसकी रचना है?


A) मलिक मुहम्मद जायसी
B) अमीर खुसरो
C) बदायूँनी
D) बरनी

View Answer