Question :

उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) कन्नौज

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर वाराणसी को माना जाता है। इसका प्राचीन नाम काशी है। वाराणसी उत्तर प्रदेश का ही नहीं अपितु संसार के प्राचीनतम नगरों में एक है। वरुणा एवं अस्सी दो नदियों के मध्य स्थित होने के कारण इसे वाराणसी भी कहा जाता है। इसका उल्लेख वैदिक ग्रंथों में भी मिलता है। इसका प्रथम उल्लेख अथर्ववेद से प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


गोमती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) पीलीभीत

View Answer

Related Questions - 2


वृत्ताकार अग्निकुण्ड किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?


A) अतरंजीखेड़ा
B) आगरा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 3


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer