उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?
A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा
Answer : C
Description :
गोमती नदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के दलदली क्षेत्र (फुल्हर झील) से निकलती है तथा गाजीपुर के समीप कैथी में गंगा नदी में मिल जाती है। बेतवा नदी मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कुमरा गाँव नामक स्थान से निकलकर हमीरपुर के निकट यमुना में मिल जाती है। रामगंगा और शारदा नदियों का उद्गम-स्थल हिमालय है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है
सही उत्तर का चयन करें-
कूटः
A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d
Related Questions - 3
सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?
A) प्रयागराज
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ
Related Questions - 4
वर्ष 2014-15 में स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा कितनी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 10,845 करोड़
B) 11000 करोड़
C) 12900 करोड़
D) 15400 करोड़
Related Questions - 5
तराई क्षेत्र का वह भाग, जहाँ कंकड़, पत्थर और मोटे बालू के निक्षेप मिलते हैं, को क्या कहा जाता है?
A) खादर
B) भाँवर क्षेत्र
C) बांगर क्षेत्र
D) मरुस्थल क्षेत्र