Question :

उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?


A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा

Answer : C

Description :


गोमती नदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के दलदली क्षेत्र (फुल्हर झील) से निकलती है तथा गाजीपुर के समीप कैथी में गंगा नदी में मिल जाती है। बेतवा नदी मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में कुमरा गाँव नामक स्थान से निकलकर हमीरपुर के निकट यमुना में मिल जाती है। रामगंगा और शारदा नदियों का उद्गम-स्थल हिमालय है।


Related Questions - 1


करीमगंज का किला किस जनपद में स्थित है?


A) मैनपुरी
B) अलीगढ़
C) सहारनपुर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगायी जाती है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) उड़द
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 3


प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?


A) 1856
B) 1857
C) 1858
D) 1859

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 5


इको-क्लब के तहत चयनित विद्यालय को कितने रुपये वार्षिकी दी जाती है?


A) 5 लाख रु
B) 3 लाख रु
C) 2.5 लाख रु
D) 1.5 लाख रु

View Answer