Question :

उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?


A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा

Answer : C

Description :


हरिद्वारा के पास से निकलने वाली ऊपरी गंगा नहर परियोजना पर सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित हैं। इस नहर पर पथरी (सहारनपुर) में 20,400 किलोवाट, मुहम्मदपुर (सहारनपुर) में 9300 किलोवाट, निरगाजनी (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, सलावा (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, भोला (मेरठ) में 2700 किलोवाट, पलरा (बुलंशहर) में 6000 किलोवाट तथा सुमेरा (अलीगढ़) में 2000 किलोवाट आदि छोटे-छोटे कई जल विद्युत केन्द्र है।


Related Questions - 1


जनसंख्या 2011 के आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बालिका शिशुओं की संख्या प्रति 1000 बालक शिशुओं पर है?


A) 933
B) 902
C) 916
D) 892

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीरनगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीरनगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2014-15 में स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा कितनी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 10,845 करोड़
B) 11000 करोड़
C) 12900 करोड़
D) 15400 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 5


सरसों का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन सा है?


A) गोरखपुर
B) आगरा
C) कानपुर
D) मथुरा

View Answer