Question :

उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?


A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा

Answer : C

Description :


हरिद्वारा के पास से निकलने वाली ऊपरी गंगा नहर परियोजना पर सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित हैं। इस नहर पर पथरी (सहारनपुर) में 20,400 किलोवाट, मुहम्मदपुर (सहारनपुर) में 9300 किलोवाट, निरगाजनी (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, सलावा (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, भोला (मेरठ) में 2700 किलोवाट, पलरा (बुलंशहर) में 6000 किलोवाट तथा सुमेरा (अलीगढ़) में 2000 किलोवाट आदि छोटे-छोटे कई जल विद्युत केन्द्र है।


Related Questions - 1


‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना का उद्देश्य है?


A) सभी को शिक्षा की व्यवस्था करना
B) जन शिकायतों को सुनना
C) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निविदाएँ प्राप्त करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकाल में उत्तर प्रदेश की मुख्य चित्रकला शैली थी?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में सम्भागीय नियोजन योजना कब से प्रारंभ की गई थी?


A) 1962
B) 1963
C) 1964
D) 1965

View Answer