Question :

उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?


A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा

Answer : C

Description :


हरिद्वारा के पास से निकलने वाली ऊपरी गंगा नहर परियोजना पर सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित हैं। इस नहर पर पथरी (सहारनपुर) में 20,400 किलोवाट, मुहम्मदपुर (सहारनपुर) में 9300 किलोवाट, निरगाजनी (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, सलावा (मुजफ्फरनगर) में 4000 किलोवाट, भोला (मेरठ) में 2700 किलोवाट, पलरा (बुलंशहर) में 6000 किलोवाट तथा सुमेरा (अलीगढ़) में 2000 किलोवाट आदि छोटे-छोटे कई जल विद्युत केन्द्र है।


Related Questions - 1


‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

View Answer

Related Questions - 2


रिहन्द जल विद्युत परियोजना कहाँ पर है?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) सोनभद्र
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?


A) अक्टूबर-नवम्बर
B) दिसम्बर-जनवरी
C) सितम्बर-अक्टूबर
D) अगस्त-सितम्बर

View Answer

Related Questions - 5


टिहरी जल विद्युत परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) दिल्ली व उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
C) उत्तराखण्ड व हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश व झारखण्ड

View Answer