Question :

झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का जिला नगर झाँसी एक मध्यकालीन नगर है; झाँसी की स्थापना 1613 ई. में ओरछा शासक वीर सिंह बुंदेला ने की थी। 1732 ई. में जैतपुर युद्ध के बाद झाँसी स्थानीय ओरछा शासक छत्रसाल द्वारा पेशवा बाजीराव प्रथम को सौंप दी गई थी। 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झाँसी विद्रोह का एक प्रमुख केन्द्र था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1955

View Answer

Related Questions - 2


अकबरनामा की रचना किसने की?


A) फैजी
B) अमीर खुसरो
C) अबुल फजल
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer

Related Questions - 5


नवपाषाणिक स्थल महगड़ा किस जनपद में है?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) रायबरेली
D) बरेली

View Answer