Question :

झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1612 ई.
B) 1613 ई.
C) 1614 ई.
D) 1615 ई.

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का जिला नगर झाँसी एक मध्यकालीन नगर है; झाँसी की स्थापना 1613 ई. में ओरछा शासक वीर सिंह बुंदेला ने की थी। 1732 ई. में जैतपुर युद्ध के बाद झाँसी स्थानीय ओरछा शासक छत्रसाल द्वारा पेशवा बाजीराव प्रथम को सौंप दी गई थी। 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झाँसी विद्रोह का एक प्रमुख केन्द्र था।


Related Questions - 1


हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

View Answer

Related Questions - 2


क्या भूलूँ क्या याद करूँ' किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय बच्चन
B) सुमित्रानंदन पंत
C) महादेवी वर्मा
D) धर्मवीर भारती

View Answer

Related Questions - 3


मेंहदी बाग कहाँ पर अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) महोबा
C) इलाहाबाद
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer