Question :

उत्तर प्रदेश में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1948
B) 1949
C) 1950
D) 1952

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश में नगर निगम एवं ग्राम नियोजन विभाग की स्थापना 1948 में एक छोटी इकाई के रुप में की गई थी, परन्तु वर्ष 1950 में इसका विकास एक स्वतंत्र एवं पूर्ण विभाग के रुप में किया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 2


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के कितने जिले बिहार के साथ सीमावर्ती हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 11

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer