Question :

मद्यनिषेद्य लागू करने के लिए संयुक्त प्रांत के किस जिले को चुना गया?


A) इटावा
B) मैनपुरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

Answer : B

Description :


गाँधी जी के घोषित आदेशों के अनुरूप संयुक्त प्रांत में मद्यनिषेध लागू करने के लिए सर्वप्रथम 1 अप्रैल, 1938 को एटा एवं मैनपुरी जिलों को चुना गया।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 2


किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?


A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?


A) 1935
B) 1937
C) 1947
D) 1921

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


गंगा का उद्गम कहाँ से माना जाता है?


A) सियाचिन
B) बंदरपूँछ
C) गंगोत्री
D) बाल्टेरो

View Answer