Question :

ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?


A) 12
B) 7
C) 5
D) 16

Answer : A

Description :


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना पूर्वाचल के 5 जनपदों (मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ एवं बलिया) तथा बुंदेलखंड के सातों जनपदों में 2007 से चल रही है। इन 12 जिलों में कुल मिलाकर 500 बैंक हैं। प्रत्येक बैंक से 40-40 लाभार्थी जुड़े हैं। यहाँ से लाभार्थी एक कुन्टल तक निःशुल्क खाद्यान्न ले जा सकता है, जिसे उसकों एक वर्ष की समान किस्तों पर वापस करना होता है। 13 और जनपदों में खाद्य बैंक खोले जाने हैं।


Related Questions - 1


अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?


A) बैरम खाँ
B) हाकिन्स
C) बीरबल
D) शेख फैजी

View Answer

Related Questions - 2


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


'पद्मावत' किसकी रचना है?


A) मलिक मुहम्मद जायसी
B) अमीर खुसरो
C) बदायूँनी
D) बरनी

View Answer

Related Questions - 4


यंग साइंटिस्ट योजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 2007-08
B) 2008-09
C) 2009-10
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 5


घाटमपुर बिजली परियोजना कहाँ है?


A) रेनुकूट
B) सोनभद्र
C) कानपुर
D) ओबरा

View Answer