Question :

ग्रामीण खाद्य बैंक उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खोला गया है?


A) 12
B) 7
C) 5
D) 16

Answer : A

Description :


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना पूर्वाचल के 5 जनपदों (मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ एवं बलिया) तथा बुंदेलखंड के सातों जनपदों में 2007 से चल रही है। इन 12 जिलों में कुल मिलाकर 500 बैंक हैं। प्रत्येक बैंक से 40-40 लाभार्थी जुड़े हैं। यहाँ से लाभार्थी एक कुन्टल तक निःशुल्क खाद्यान्न ले जा सकता है, जिसे उसकों एक वर्ष की समान किस्तों पर वापस करना होता है। 13 और जनपदों में खाद्य बैंक खोले जाने हैं।


Related Questions - 1


कण्व आश्रम उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) बिजनौर
C) अलीगढ़
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?


A) 248
B) 228
C) 250
D) 210

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer