Question :

‘महहर धाम’ तीर्थस्थल किस जनपद में अवस्थित है?


A) बलिया
B) मऊ
C) वाराणसी
D) गाजीपुर

Answer : D

Description :


महहर धाम गाजीपुर शहर से 30 किमी. दूर कासिमाबाद क्षेत्र में स्थित शहर का सबसे बड़ा तीर्थस्थल है। माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ यहाँ पधारते हैं और निकट स्थित कुंड में स्नान करते हैं। गाजीपुर को महहर धाम होने के कारण छोटी काशी भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


देश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या प्रतिशत में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


व्यवसायिक शिक्षा योजना कब से संचालित है?


A) 1987-88
B) 1989-90
C) 1990-91
D) 1994-95

View Answer

Related Questions - 3


कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?


A) बौद्ध से
B) जैन से
C) शैव से
D) वैष्णव से

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

 

जनपद   महिला साक्षरता


A) कानपुर नगर – 75.01%
B) लखनऊ – 71.50%
C) गाजियाबाद – 69.80%
D) इटावा – 58.49%

View Answer