Question :
A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा
Answer : C
उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?
A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश की सरकारी दुग्ध शालाओं द्वारा वृहद पैमाने पर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थो का व्यवसाय ट्रेडमार्क ‘पराग’ के अंतर्गत किया जा रहा है। दुग्ध पदार्थो की गुणवत्ता एवं शुद्धता बनाये रखने तथा मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग में प्रयोगशाला तथा अनुसंधान प्रकोष्ठ की स्थापना वर्ष 1991-92 में प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन के अंतर्गत की गयी है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का अपरदन अधिक होता है?
A) परत अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) वायु अपरदन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
| सूची-। | सूची-।। |
| A. गौतम बुद्धनगर | i. अमरोहा |
| B. ज्योतिबाफुले नगर | ii. खलीलाबाद |
| C. संत कबीरनगर | iii. नौगढ़ |
| D. सिद्धार्थ नगर | iv. नोएडा |
कूटः A B C D
A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii
Related Questions - 4
किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?
A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित राज्य स्तरीय पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?
A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) नोएडा