Question :

उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?


A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश की सरकारी दुग्ध शालाओं द्वारा वृहद पैमाने पर दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थो का व्यवसाय ट्रेडमार्क ‘पराग’ के अंतर्गत किया जा रहा है। दुग्ध पदार्थो की गुणवत्ता एवं शुद्धता बनाये रखने तथा मानकों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग में प्रयोगशाला तथा अनुसंधान प्रकोष्ठ की स्थापना वर्ष 1991-92 में प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन के अंतर्गत की गयी है।


Related Questions - 1


2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?


A) 914
B) 902
C) 927
D) 940

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय  i. आगरा
 B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान  ii. बरेली
 C. वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्वविद्यालय  iii. फैजाबाद
 D. पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान  iv. मेरठ

 

कूट: A   B   C  D


A) i iv iii ii
B) iii i iv ii
C) i iii iv ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?


A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज की पहली बस सेवा कब प्रारंभ हुई?


A) 15 अगस्त 1950
B) 15 मई 1947
C) 21 जून 1949
D) 26 दिसम्बर 1953

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित बाबन-दरा पुल किस जनपद में है?


A) आगरा
B) मेरठ
C) मुज्जफर नगर
D) मुरादाबाद

View Answer