Question :

प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) बुलंदशहर
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

Answer : A

Description :


प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म बुलंदशहर जिले के बरन नामक स्थान पर हुआ था। यहाँ के राजपूत शासकों ने मुस्लिम आक्रांताओं का डटकर मुकाबला किया था। 1018 ई. में महमूद गजनवी ने बरन को पदाक्रांत किया था।


Related Questions - 1


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन कब किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 9
B) 11
C) 8
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?


A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा

View Answer