Question :

पद्मावती सती मंदिर किस जनपद में है?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) आगरा
D) मथुरा

Answer : A

Description :


कन्नौज अपने हजारों वर्ष पुराने खण्डहर, मंदिर और मस्जिद के लिए पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र है। यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल-पद्मावती सती का मंदिर, क्षेमकली देवी का मंदिर, जयचन्द का किला इत्यादि हैं। पुरातत्त्व, कला व संस्कृति के साथ-साथ कन्नौज अपने इत्र के लिए भी प्रसिद्ध है। कन्नौज को 'नागरमहोदय श्री' या महोदयाश्री नाम से जाना जाता था।


Related Questions - 1


‘ई-प्रोक्योरमेंट’ योजना का उद्देश्य है?


A) सभी को शिक्षा की व्यवस्था करना
B) जन शिकायतों को सुनना
C) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निविदाएँ प्राप्त करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की स्थापना कब की गई?


A) 1980
B) 1981
C) 1982
D) 1984

View Answer

Related Questions - 4


ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?


A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.

View Answer

Related Questions - 5


मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?


A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007

View Answer