Question :

कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?


A) बौद्ध से
B) जैन से
C) शैव से
D) वैष्णव से

Answer : B

Description :


कौशाम्बी जैन धर्म का एक प्रमुख केन्द्र रहा है। जैन धर्म के छठे तीर्थकर पद्म प्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभाषगिरी (प्रभोसा) यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है।


Related Questions - 1


प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) शाहजहाँपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के किन जिलों से नवपाषाणकालीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?

 

(a) इलाहाबाद

(b) मिर्जापुर

(c) सोनभद्र

(d) प्रतापगढ़


A) केवल a
B) a और b
C) a और d
D) a, b, c, d

View Answer

Related Questions - 4


जियाउद्दीन बरनी किस जनपद का निवासी था?


A) वाराणसी
B) बुलंदशहर
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

View Answer