Question :

कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?


A) बौद्ध से
B) जैन से
C) शैव से
D) वैष्णव से

Answer : B

Description :


कौशाम्बी जैन धर्म का एक प्रमुख केन्द्र रहा है। जैन धर्म के छठे तीर्थकर पद्म प्रभु का जन्म यहीं हुआ था। प्रसिद्ध जैन तीर्थ प्रभाषगिरी (प्रभोसा) यहाँ से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है।


Related Questions - 1


यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?


A) 1999
B) 2000
C) 2001
D) 2003

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में उत्पादित आम की दुसरे प्रदेशों में किस नाम से प्रचारित किया जाता है?


A) नवाब ब्राण्ड
B) शाही ब्राण्ड
C) अवध ब्राण्ड
D) राजा ब्राण्ड

View Answer

Related Questions - 4


झाँसी को यूनाइटेड प्राविंस का हिस्सा कब बनाया गया?


A) 1884
B) 1885
C) 1886
D) 1887

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer