Question :

कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर

Answer : C

Description :


जनपद चंदौली स्थित कोठी घाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना (40 क्यूसेक) (आर. आई. डी. एक – 14) नाबार्ड पोषित की लागत 363.03 लाख रु है। इस परियोजना की पुनरीक्षित लागत 497.70 लाख रु है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 1,560 हजार हेक्टेयर का सिंचन क्षमता का सृजन होगा।


Related Questions - 1


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का गठन कब किया गया था?


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 5


किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?


A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली

View Answer