Question :

ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

Answer : C

Description :


ललितपुर जिले में शहजाद नदी पर ललितपुर बाँध बनाया गया है, जिससे नहर निकाली गई है। इस नहर से झाँसी, ललितपुर, जालौन एवं हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है।


A) गाजीपुर
B) झाँसी
C) कानपुर
D) आजमगढ़

View Answer

Related Questions - 3


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना कें सड़क की लम्बाई कितनी होगी?


A) 1470 किमी.
B) 985 किमी.
C) 1047 किमी.
D) 1250 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर आगम में प्रत्यक्ष करों का अंश?


A) घटा है
B) बढ़ा है
C) परिवर्तनशील रहा है
D) अपरिवर्तनशील रहा है

View Answer

Related Questions - 5


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer