Question :

ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

Answer : C

Description :


ललितपुर जिले में शहजाद नदी पर ललितपुर बाँध बनाया गया है, जिससे नहर निकाली गई है। इस नहर से झाँसी, ललितपुर, जालौन एवं हमीरपुर जिलों में सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


राज्य में स्लम आबादी की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?


A) 65%
B) 67%
C) 69%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?


A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 3


'क्रांतिकारी' नामक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) इलाहाबाद
B) मेरठ
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय रेल का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड प्रदेश में किस स्थान पर अवस्थित है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer