Question :

मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?


A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


1018-19 ई. में महमूद गजनवी ने कन्नौज पर आक्रमण किया था। मुहम्मद गोरी के समय कन्नौज का शासक जयचन्द्र गहड़वाल था। कन्नौज शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि यों का ऐतिहासिक केन्द्र लगभग 1000 वर्षों तक बना रहा था।


Related Questions - 1


1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?


A) बेगम हजरत महल
B) लियाकत अली
C) तात्यां टोपे
D) कदम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?


A) पूर्वी मैदान
B) पश्चिमी मैदान
C) मध्य मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मैत्रेय परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?


A) कुशीनगर
B) देवरिया
C) सिद्धार्थनगर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer