Question :
A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?
A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
1018-19 ई. में महमूद गजनवी ने कन्नौज पर आक्रमण किया था। मुहम्मद गोरी के समय कन्नौज का शासक जयचन्द्र गहड़वाल था। कन्नौज शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि यों का ऐतिहासिक केन्द्र लगभग 1000 वर्षों तक बना रहा था।
Related Questions - 1
नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-
कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।
कूटः
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Related Questions - 2
कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?
A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75
Related Questions - 3
वयस्क लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 25 वाँ
B) 26 वाँ
C) 27 वाँ
D) 28 वाँ
Related Questions - 4
टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद गौरी
D) सिकंदर लोदी