कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?
A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75
Answer : B
Description :
राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजनाएँ शुरु की गई हैं। कामधेनु डेयरी योजना के तहत 100 गाय एवं भैंस वाली 425 डेरियों की तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना के तहत 50 गाय एवं भैंस वाली 2500 डेरियों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश के किस नहर परियोजना मे सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित है?
A) शारदा नहर
B) रामगंगा
C) ऊपरी गंगा नहर
D) बेतवा
Related Questions - 2
Related Questions - 3
नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-
कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।
कूटः
A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?
A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8