Question :

कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?


A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75

Answer : B

Description :


राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कामधेनु एवं मिनी कामधेनु डेयरी योजनाएँ शुरु की गई हैं। कामधेनु डेयरी योजना के तहत 100 गाय एवं भैंस वाली 425 डेरियों की तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना के तहत 50 गाय एवं भैंस वाली 2500 डेरियों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या है?


A) 17 : 70
B) 18 : 71
C) 18 : 70
D) 17 : 71

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में नियोजन की विकेन्द्रित प्रणाली कब शुरु की गई?


A) 1950-51
B) 1964-65
C) 1982-83
D) 1993-94

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 1974
B) 1975
C) 1978
D) 1980

View Answer