Question :

'एका' नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) फैजाबाद

Answer : B

Description :


संयुक्त प्रांत में गाँधी का आंदोलन प्रारंभ होने के पूर्व लखनऊ तथा आस-पास के जिलों में किसानों के बीच एक आन्दोलन चल रहा था। 'एका' नामक इस जनान्दोलन का नेतृत्व मदारी पासी कर रहे थे। यह आन्दोलन लखनऊ, मलीहा बाद, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। इस आन्दोलन का उद्देश्य किसानों के बीच साम्प्रदायिक एकता बनाए रखना तथा एकजुट होकर जमींदारों के शोषण का विरोध करना था। 


Related Questions - 1


आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 2


कन्हार सिंचाई परियोजना किस जनपद में अवस्थित है?


A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) गाजीपुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


बनर सिंहगढ़ा किस जनपद में है?


A) बलरामपुर
B) सीतापुर
C) महाराजगंज
D) लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?


A) देवा-बाराबंकी
B) आल्हा-महोबा
C) कर्मा-मथुरा
D) कजरी-मिर्जापुर

View Answer