'एका' नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?
A) कानपुर
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) फैजाबाद
Answer : B
Description :
संयुक्त प्रांत में गाँधी का आंदोलन प्रारंभ होने के पूर्व लखनऊ तथा आस-पास के जिलों में किसानों के बीच एक आन्दोलन चल रहा था। 'एका' नामक इस जनान्दोलन का नेतृत्व मदारी पासी कर रहे थे। यह आन्दोलन लखनऊ, मलीहा बाद, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। इस आन्दोलन का उद्देश्य किसानों के बीच साम्प्रदायिक एकता बनाए रखना तथा एकजुट होकर जमींदारों के शोषण का विरोध करना था।
Related Questions - 1
गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?
A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947
Related Questions - 2
रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?
A) मुरादाबाद
B) बिजनौर
C) कन्नौज
D) फतेहपुर
Related Questions - 3
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।
कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।
कूटः
A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।
Related Questions - 4
हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?
A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) लखनऊ में
D) वाराणसी में
Related Questions - 5
भारतखण्डामृत नामक पत्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रकाशित हुआ?
A) बरेली
B) कानपुर
C) प्रयाग
D) आगरा