Question :

'एका' नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) फैजाबाद

Answer : B

Description :


संयुक्त प्रांत में गाँधी का आंदोलन प्रारंभ होने के पूर्व लखनऊ तथा आस-पास के जिलों में किसानों के बीच एक आन्दोलन चल रहा था। 'एका' नामक इस जनान्दोलन का नेतृत्व मदारी पासी कर रहे थे। यह आन्दोलन लखनऊ, मलीहा बाद, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर व फर्रुखाबाद तक फैला हुआ था। इस आन्दोलन का उद्देश्य किसानों के बीच साम्प्रदायिक एकता बनाए रखना तथा एकजुट होकर जमींदारों के शोषण का विरोध करना था। 


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य वन नीति कब घोषित की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 2


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 200
B) 2001
C) 2002
D) 2003

View Answer