Question :

आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?


A) 2000
B) 2005
C) 2008
D) 2010

Answer : C

Description :


18 से 59 वर्ष के भूमिहीन परिवारों के मुखिया या कमाऊ सदस्यों को बीमित करने संबंधी यह योजना 1 नवम्बर, 2008 को आरंभ हुई। केन्द्र एवं राज्य सरकार के 50 : 50 के योगदान पर आम आदमी बीमा योजना में बीमित व्यक्ति की मुत्यु पर 30,000 रु दुर्घटना मृत्यु व स्थायी अपंगता पर 75,000 रु दिये जाते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 2


सुल्तानपुर जनपद किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) घाघरा
B) वरुणा
C) गोमती
D) गंगा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?


A) NH -2
B) NH -7
C) NH - 24
D) NH - 3

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या है?


A) 17 : 70
B) 18 : 71
C) 18 : 70
D) 17 : 71

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer