Question :

हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?

 

(a) वाराणसी

(b) प्रयाग

(c) सिद्धार्थ नगर

(d) कन्नौज


A) केवल a और b
B) केवल b और d
C) केवल a और c
D) केवल b, c और d

Answer : B

Description :


पुष्यभूति वंश या वर्धन वंश के शासक हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज व प्रयाग में दो बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया था।


Related Questions - 1


गाजियाबाद जिले की पेयजल की आपूर्ति किस नहर से होती है?


A) हिंडन नहर
B) यमुना नहर
C) गंगा नहर
D) काली नहर

View Answer

Related Questions - 2


'एका' नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) ग्वालियर
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer