Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख कृषि संस्थान इस प्रकार हैः-

 

नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट कानपुर
इंडियन पल्लेज रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर
सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ एवं शाहजहाँपुर
इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट वाराणसी
इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली

Related Questions - 1


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में आवास-बंधु का गठन कब किया गया था?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


‘दूल्हादेव’ की पूजा किस जनजाति के लोग करते हैं?


A) थारू
B) खरवार
C) पहरिया
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) मेरठ

View Answer