Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख कृषि संस्थान इस प्रकार हैः-

 

नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट कानपुर
इंडियन पल्लेज रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर
सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
गन्ना अनुसंधान केन्द्र लखनऊ एवं शाहजहाँपुर
इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट वाराणसी
इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली

Related Questions - 1


राज्य में कितने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं?


A) 260
B) 267
C) 270
D) 275

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?


A) 35
B) 27
C) 40
D) 48

View Answer

Related Questions - 4


'त्रिवेणी महोत्सव' कहाँ मनाया जाता है?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


सैयद सालार मेला आयोजित होता है?


A) बहराइच
B) बाराबंकी
C) फतेहपुर सीकरी
D) गोंडा

View Answer